जहानाबाद, मई 13 -- एक जुलाई की तिथि मानते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करें बीएलओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन भवन में बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया गया। इसके आलोक में मतदाता सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। एक जुलाई की तिथि मानते हुए सभी 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ने पर विशेष बल दिया गया। जिन मतदाताओं के सुधार की आवश्यकता है उनसे संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज लेकर सुधार करने का निर्देश दिया गया। मतदान में अधिक से अधिक लोग भाग लें इसके लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। ताक...