किशनगंज, जून 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। मतदाता सूची को जांचने, इसे अपडेट करने तथा पात्र लाभर्थियों का नाम जोड़ने के लिए 25 जून से 26 जुलाई तक विशेष गहन अभियान -2025 की शुरआत की गई है। इस विशेष गहन अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहें और सूची में ग़लत या अपात्र व्यक्तियों के नाम शामिल न हों। इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली ने दी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने ठाकुरगंज में रविवार को बैठक के माध्यम से प्रखण्ड के सभी सरपंचों, कचहरी सचिव, विकास मित्र, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पार्षदों, कर्मियों एवम कार्यपालक सहायक के साथ जानकारियां साझा की। इस अभियान में बीएलओ के द्वारा प्रत्येक मतदाताओं का सत्यापन कर निर्वाचक को दो प्रति में एनुमेरेशन फॉर्म उपलब्ध कराते हुए...