महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कई मतदाता ऐसे हैं, जिनका गांव में भी आवास है और नगरीय क्षेत्र में भी मकान है। अधिकांश का दोनों स्थान की मतदाता सूची में नाम है। लेकिन अब एसआईआर में दो जगह से एक ही मतदाता का गणना प्रपत्र भरने से निर्वाचन आयोग का साफ्टवेयर फौरन चेतावनी दे रहा है कि मतदाता का कहां से गणना प्रपत्र भरा गया है। निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि ऐसे मतदाताओं को तय करना है कि कहां के वोटरलिस्ट में उनका नाम रहेगा और कहां से नाम हटवाना है? जिस स्थान से गणना प्रपत्र भरे जाएंगे, वहीं के मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम शिफ्ट हो जाएगा। अभी तक 11587 मतदाता अपनी मर्जी के अनुसार मूल स्थान के वोटरलिस्ट में परमानेंटली शिफ्ट हो चुके हैं। यह कुल मतदाता संख्या का 0.58 प्रतिशत है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया ह...