बगहा, सितम्बर 1 -- नरकटियागंज, हसं । मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रकाशित सूची में नेपाली नागरिकों का नाम धड़ल्ले से सामने आ रहा हैं। नरकटियागंज में 43 नेपाली नागरिकों के नाम मिले हैं। उन्हें नोटिस भेजा गया है। इन लोगों से फार्म 7 भरने के लिए कहा गया था जिसके आलोक में फार्म 7 भरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 'एनेक्सर डी के तहत ऐसे लोगों से डॉक्यूमेंट की मांग की जा रही है। ऐसे मामले में डॉक्यूमेंट जमा नहीं किए जाने पर उनको नोटिस भेजा जाएगा। निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा तब उनका नाम विलोपित कर दिया जाएगा। इससे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। यहां बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड में 43 नेपाली नागरिकों के नाम सूची में मिले हैं। इसके अलावे सिकटा विधानसभा से भी बड़ी संख्या में ऐसे म...