जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारियों को गति देने के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राम प्लेक्स भवन में बुधवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी ने की। जिसमें मतदाता सूची में महिला-पुरुष अनुपात सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। जनगणना 2011 के अनुसार जिले में महिला-पुरुष अनुपात 922 है, जबकि वर्तमान मतदाता सूची में यह घटकर 901 रह गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सत्यापन कर छुटे हुए नामों को जोड़ें और बीएलओ एप पर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्हें प्ररूप 6, 6(क), 6(ख), 7 एवं 8 से संबंधित प्रक्र...