प्रयागराज, नवम्बर 26 -- एसआईआर के तहत संशोधित की जा रही मतदाता सूची में मकानों का नंबर क्रम में नहीं होने से मुश्किल खड़ी हो रही है। बीएलओ के पास मतदाता सूची में नाम खोजने पहुंच रहे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अल्लापुर क्षेत्र की मतदाता सूची में कई तरह की खामियां सामने आई हैं। भारद्वाजपुरम वार्ड के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि अल्लापुर क्षेत्र की मतदाता सूची को गंभीरता से देखा गया तो खामियां सामने आईं। मतदाता सूची की एक भाग संख्या में एक मोहल्ले के घरों के लोगों का नाम क्रम में होना चाहिए। बीएलओ के पास उपलब्ध एक सूची में सोहबतियाबाग, जार्जटाउन, अलोपीबाग के लोगों के नाम मिल रहे हैं। पार्षद के अनुसार मूक-बाधिर विद्यालय, जगत तारन और सीएमपी डिग्री कॉलेज स्थित बूथों में कई परिवारों के नाम अलग-अलग सूची में मिले हैं। इस तरह की गड़बड...