हल्द्वानी, अगस्त 2 -- नैनीताल, संवाददाता। जिले की बुधलाकोट ग्रामसभा समेत ऊधमसिंह नगर की कई ग्राम सभाओं और उत्तरकाशी के बड़कोट में बाहरी लोगों का नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किए जाने के खिलाफ दायर तीन जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक साथ सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने याचिकाओं निस्तारित करते हुए कहा, कि अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यदि किसी वोटर या प्रत्याशी को इससे दिक्कत है तो वे चुनाव याचिका दायर कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि याचिकाकर्ता की शिकायत पर वोटर लिस्ट का अवलोकन कर लिया गया है। जिन वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में गलत थे, उन्हें जांच के बाद हटा दिया गया है। यह भी बताया कि जिनके नाम बिना सत्यापन के मतदाता सूची में संबंध...