महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दो दशक बाद जिले में फिर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं, जिसे चार दिसंबर तक मतदाताओं को भरकर वापस करना है। इस बार मतदाता सूची में पिता या दादा का नाम दर्ज न होने पर नागरिकता प्रमाण के लिए 12 प्रकार के दस्तावेजों में से उपयुक्त प्रमाण पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बीएलओ मतदाताओं से घर-घर संपर्क कर उनकी जानकारी का मिलान कर रहे हैं और गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस प्रपत्र में मतदाता को अपना नाम, पता, परिवार के सदस्यों और उनके विवरण की पुष्टि करनी होती है। यदि मतदाता के पिता या दादा क...