मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर सोमवार को महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर के हर पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रपत्र को भरवाकर जमा कराना अनिवार्य है। बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने शिकायत की कि कई बूथों पर अभी तक मतदाता प्रपत्र नहीं पहुंच पाए हैं। पार्षदों ने बताया कि प्रपत्र ब्लॉक कार्यालय में पड़े हुए हैं, लेकिन बूथों तक नहीं भेजे गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है और उन्हें आशंका है कि उनका नाम मतदाता सूची से छूट सकता है। पार्षदों ने बताया कि कई बूथों पर मतद...