चंदौली, नवम्बर 16 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की रविवार को सेमरा बगीचे में एसआईआर अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में हर पात्र नागरिक का नाम जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इसका लक्ष्य समाज के हर वर्ग के पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़कर उनके मताधिकार को सुनिश्चित करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रभारी आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि एसआईआर अभियान लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प है। उन्होंने जोर दिया कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि कोई भी नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और हर घर का नाम मतदाता सूची में द...