बलरामपुर, जुलाई 14 -- उतरौला, संवाददाता। समाजवादी पार्टी द्वारा फक्कड़ दास चौराहे पर बैठक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष रामदयाल यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चल मतदाता पुनरीक्षण पर नजर बनाए रखें। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने में सहयोग करें। साथ ही सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें। विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेगा। अधिक से अधिक पार्टी समर्थित प्रत्याशी जीते इसके लिए कार्यकर्ता गांव व मोहल्ले में जाकर पार्टी द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यों व भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताएं। इस मौके पर अनिल गौतम, रक्षाराम यादव, शकील इद्रीशी, विन...