रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिव्यांग मतदाताओं को सुलभ मतदान सुविधा सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने समिति के सभी सदस्यों से विधानसभा क्षेत्रवार दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, उनके डेटा का संकलन, सुविधायुक्त मतदान केंद्रों की व्यवस्था, परिवहन की सुविधा और जन-जागरूकता के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सुलभ सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका पहचान के आधार पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,329 दिव्यांग मतदाता पंजीकृ...