बरेली, नवम्बर 9 -- डीएम अविनाश सिंह ने तहसील सदर में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों और एसआईआर कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से घर-घर सत्यापन, बीएलओ कार्य प्रगति, डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान और सुधार की स्थिति की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूरा करने, प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता से करने व आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील में स्थित वीआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में आने वाले नागरिकों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने और लंबित प्रकरणों का निस्तारित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...