मथुरा, नवम्बर 19 -- समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर जनजागरण अभियान चलाया गया। मथुरा-वृंदावन विधानसभा प्रभारी जागेश्वर यादव के नेतृत्व में पुलिस लाइन, दामोदरपुरा और औरंगाबाद क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर मतदाता सत्यापन, बीएलओ से फार्म प्राप्त करने और उन्हें समय पर जमा कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। प्रभारी जागेश्वर यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर निर्धारित फार्म भरकर तुरंत जमा कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सही दर्ज होना हर नागरिक का अधिकार है और इसके लिए जनभागीदारी आवश्यक है। बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी और महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर एसआईआर प्रक्रिया के द...