प्रयागराज, जनवरी 8 -- समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने गुरुवार को मतदाता सूची में लोगों के नाम शामिल करान को लेकर बैठक की। पार्टी की महानगर इकाई के महासचिव रविंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान करने के लिए कहा गया, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए खुद जाने को कहा गया। बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, शशांक त्रिपाठी, मोहम्मद शारिक, तारिक सईद अज्जू, मोईन हबीबी, कमला यादव, वजीर खान, महबूब उस्मानी, मोहम्मद गौस, दान बहादुर मधुर, आरएन यादव, सचिन श्रीवास्तव, बबलू रावत, संतोष, देवीलाल, रवि गुप्ता, रेहान अहमद, तहजीब, अहमद राजा, अजय यादव, भोला पाल, माशाहद, सऊद अहमद, लाल चंद्र कुशवाहा, म...