प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। इलाहाबाद-झांसी खंड से स्नातक एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के सिलसिले में सदर के एसडीएम से मुलाकात की। एमएलसी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर स्नातक हो चुके मतदाता सूची में नाम शामिल करने की मांग की। एसडीएम ने नए मतदातओं को सूची में नाम शामिल करने का आश्वासन दिया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान एमएलसी की पत्नी डॉ. प्रभा यादव भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...