एटा, नवम्बर 27 -- प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान वर्ष 2025 की मतदाता सूची में नाम न होने पर लोगों ने गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की हैं। एसआईआर प्रक्रिया में मोहल्ला घोसिया में दर्जनों लोगों के नाम गायब है। जबकि इन लोगों के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल थे। वर्ष 2025 की वोटर लिस्ट में इन लोगों के नाम नहीं है। इससे यह लोग काफी परेशान हो रहे हैं। नगर पालिका सभासद संघ अध्यक्ष उत्साह भारद्वाज ने जिलाधिकारी एटा से इस गड़बड़ी को सुधारने को मांग की है। मतदाता सूची में नाम न होने से मोहल्ला घोसिया निवासी इकबाल, सादिक, नसीम, शाहिद, परवेज, फिरोज, यूनुस, ताहिर, अकबर, आसिफ, हसीन, इरशाद, आसिफ, हसीन, इरशाद, बबलू, अखिल, असलम, सफीक परेशान हैं। एसआईआर: फार्म भरने को ग्रामीणों से किया संपर्क विधायक प्रतिनिधि सूरज राठौर ने गुरुवार को अलीग...