कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चायल तहसील क्षेत्र के नूरपुर हाजीपुर गांव में रविवार को निर्वाचक नामावली का वितरण किया गया। एसडीएम चायल अरुण कुमार की अगुवाई में हुए इस आयोजन में ग्रामीणों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। लेखपाल दीपक सिंह और रवि ने मतदाता सूची से जुड़े बिंदुओं पर ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। बीएलओ राजकुमार चौधरी दिनभर गांव में डटे रहे और लोगों को अपनी उम्र, पते व पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट करना केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे बड़ा औजार है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि ...