आजमगढ़, नवम्बर 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने शनिवार शाम कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। उन्होंने मातहतों को एसआईआर के बारे में दिशानिर्देशों, कार्यक्रमों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि सभी तैयारी समय से पूरी की जाए। अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। पात्रों के नाम जोड़े जाएं। इसमें सतर्कता और पारदर्शिता जरूरी है। राजनीतिक पार्टियों से बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध किया जाए। पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान के कार्यों में गति लाएं, जिससे एसआईआर के दौरान कार्यों में बाधा न हो। उन्होंने ड्राफ्ट सूची में ...