गया, अगस्त 5 -- बेलागंज जदयू कार्यालय में पंचायत अध्यक्षों एवं पार्टी नेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ. नवीन आर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने की। डॉ. आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मतदाता सूची से नाम न छूटे, इसके लिए हर प्रखंड में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, यह सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है। बैठक में कई पंचायत अध्यक्ष व जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अफरोजा खातून, अरुण कुशवाहा, इंजीनियर अजय कुशवाहा, धर्मपाल कुमार, ललिता देवी, परवेज आलम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...