आरा, मई 17 -- -18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने पर बल -महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को पंजीकरण कराने का दिया गया निर्देश -जिले में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। इस क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शनिवार को समीक्षा की गई। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों का जांच कर निष्पादित करने का आदेश बीएलओ को दिया गया। साथ ही 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने पर भी बल दिया गया। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए इनका पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के सभी निर्वाचक निबंधन ...