रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- खटीमा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व व्यापारी रबीश भटनागर व्यापार मंडल चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष अनिल बत्रा से मिले। भटनागर ने एक ज्ञापन बत्रा को सौंपा। जिसमें जल्द ही व्यापार मंडल चुनाव कराने की अपील की गई। भटनागर ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए व्यापारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की मांग की। व्यापारियों के वोट बनाने हेतु कम से कम दो दिन का समय देने को कहा। जिससे सभी सम्मानित व्यापारी होने वाले चुनाव में सहभागिता कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...