गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- कुचायकोट। सारण स्नातक शिक्षक निर्वाचन में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर बुधवार तक कुल 105 आवेदकों ने प्रखंड कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर दिए हैं। आवेदन प्राप्त होते ही प्रत्येक फॉर्म की सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन की प्राथमिक जांच के बाद दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रता की पुष्टि होते ही आवेदकों के नाम सूची में शामिल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...