मधुबनी, जून 25 -- बेनीपट्टी। विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को लेकर अनुमंडल निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने मंगलवार को राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जोड़े गए नाम के संदर्भ में जानकारी दी गई। सभी से अनुरोध किया गया कि उनके क्षेत्र के अगर किसी मतदाता का नाम किसी कारण से मतदाता सूची से विलोपित हो गया है तो इसके लिए तुरंत ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से प्रपत्र -6 भरकर जमा करें, ताकि उनका नाम सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने लिंगानुपात के संदर्भ में बताया कि पूरे जिला में बेनीपट्टी विधानसभा की स्थिति सबसे खराब है, इस हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक रविवार को विशेष कैंप का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है। इसमें सभी को पूरी सक्रियता एवं तत्परता से 18...