कौशाम्बी, जुलाई 10 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में तहसील सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसडीएम ने मौजूद सभी एईआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम/ईआरओ योगेश कुमार गौड़ ने एईआरओ को प्रशिक्षित किया। इस दौरान एसडीएम ने फॉर्म 6, 7 और 8 भरने के तरीके विस्तार से बताए। प्रशिक्षण में बताया गया कि फॉर्म 6 नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए है। फार्म 7 मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के लिए तो फॉर्म 8 मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए उपयोग किया जाता है। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची एक संवेदनशील दस्तावेज है। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण बुकलेट प्रदान करते हुए विधिवत अध्ययन करने के बाद नामित बीएलओ को प...