शाहजहांपुर, जनवरी 7 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। जीएफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उद्घाटन कर 6 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले विशेष अभियान की जानकारी दी। अभियान के तहत नए मतदाताओं से फॉर्म-6 भरकर नाम दर्ज कराने की अपील की गई है। डीएम ने बताया कि जिले में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन हो चुका है। वर्तमान में जिले में 18 लाख 11 हजार 616 मतदाता सूची में दर्ज हैं, जिसे Shahjahanpur.nic.in पर देखा जा सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची से हट गया है या छूट गया है, तो वह निर्धारित अवधि में दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 भरने की व्यवस्था की गई...