भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जीविका दीदियां बूथ स्तर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में सभी योग्य मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र भरने एवं इसके साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने के साथ ही भरे गए प्रपत्र के संग्रहण में भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही हैं। दरअसल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य के समय से निष्पादन के लिए जीविका दीदियां और सामुदायिक संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत समूह से जुड़े परिवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कराया जा रहा है। प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अभिष...