औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो: 3 मुहल्ला मेवातियान मे मतदाताओं को प्रपत्र देती बी एल ओ रिजवाना आज़मी। फफंूद, संवाददाता। नगर पंचायत फफंूद के वार्ड नंबर आठ मेवातियान मोहल्ले में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसएसआर अभियान के तहत बीएलओ रिजवाना आजमी ने घर-घर जाकर मतदाता सूची संशोधन से संबंधित प्रपत्र वितरित किए। उन्होंने मतदाताओं को मतदान सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और त्रुटियों को सुधारने की प्रक्रिया की जानकारी दी। बीएलओ रिजवाना आजमी ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही जिनका पता बदला है या शादी के बाद महिलाओं का वोट अपने मायके में दर्ज है, वे वहां से रिकॉर्ड लेकर ससुराल पते पर नया वोट बनवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए मत...