हाजीपुर, सितम्बर 8 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र भाकपा माले बिदुपुर प्रखंड के धबौली पार्टी ब्रांच की बैठक, प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत के हर बूथों के मतदाताओं के बीच जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में जिन जीवित मतदाताओं का नाम दर्ज नहीं है और 18 वर्ष के आयु पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, रोजगार की तलाश में अस्थाई रूप से बिहार से बाहर रहने वाले युवाओं का भी नाम जुड़वाने हेतु अभियान चलाकर जागरूकता पैदा करने, महिलाओं, किसानों का कर्ज माफ करने, सभी गरीबों को 05 डिसिमल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, लघु उद्यमी योजना से वादा के मुताबिक दो लाख देने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, विधवा विकलांग और बुजुर्गों का पेंशन 3000 महीना करने, सभी गरीबों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की गारंटी करने, आदि मुद्दों पर...