एक संवाददाता, जुलाई 6 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम जारी है। कुछ लोगों की शिकायत है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उन्हें भागदौड़ भी करनी पड़ रही है। हालांकि, भागदौड़ से बचने के लिए लोग अपने दस्तावेज ऑनलाइन भी जाम कर सकते हैं। मुंगेर जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर भौतिक निरीक्षण कर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार को डीएम ने खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना एवं भदौरा पंचायत का दौरा कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की।दो तरीके से वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं नाम डीएम ने किला परिसर स्थित ...