फरीदाबाद, फरवरी 13 -- फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी बनने की चाह रखने वाले कई लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए परेशान हो रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में तो है, लेकिन नगर निगम चुनाव के लिए बनी नई सूची में नहीं है। इस कारण वे चुनाव लड़ने की योग्यता पूरी नहीं कर पा रहे हैं। उधर, इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह से संपर्क नहीं हो पाया। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया। उनका पक्ष नहीं मिल पाया। इस समस्या से जूझ रहे लोग नगर निगम निर्वाचन नियम 1994 के नियम 14 के तहत आवेदन (फार्म-क) भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दे रहे हैं, लेकिन उनकी वोट अब तक नहीं बनी है। ऐसे ही लोगों में गांव भतोला की खुशी भी शामिल हैं, जो वार्ड 38 से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले आवेदन दि...