सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुरूप इच्छुक स्नातक मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी 6 नवम्बर ही रखी गई है। अब तक इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 51सौ 62 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिन पात्र व्यक्तियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर सक्षम प्राधिकार के कार्यालय में गुरुवार यानि 6 नवम्बर तक जमा कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि समय - सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार...