उत्तरकाशी, जून 30 -- पुरोला तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करड़ा के धड़ोली तोक के ग्रामीण मतदाता सूची में नाम गलत दर्ज होने से खासे परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पुरोला को प्रेषित शिकायती पत्र सौंपकर धड़ोली तोक के सभी परिवारों का नाम ग्राम करड़ा की मतदाता सूची में पूर्व की भांति वार्ड संख्या 05 में ही रखने की मांग की। शिकायती पत्र पर विनोद बिष्ट, रविन्द्र, गणेश, किशन, रोशन, वेदप्रकाश, धनवीर, भीम सिंह, महेश, हरेंद्र आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...