सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर से जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता अभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने लोगों से अपील की कि मतदाता सूची में अपना नाम, पता, उम्र आदि की सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भागीदारी करते हुए कैंप से लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से विभिन्न कारणों से हटाए गए एब्सेंट, शिफ्टेड व डेड मतदाताओं के नाम को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित किया गया है। सभी कैंप में जिले का कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति आवेदन पत्र फॉर्म 6 ,फॉर्म 7,फॉर्म 8 व अन्...