अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्त ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप निराधार है। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उनकी ओर से लगाए आरोप में कोई सत्यता नहीं है। कहा कि जिन दो मतदाता आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह का नाम यूपी के साथ अन्य प्रदेश की मतदाता सूची में होना बताया था, वह गलत है। राहुल गांधी का दावा गलत होने की पुष्टि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से होती है। इनके नाम अंबेडकरनगर क्या यूपी की मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...