बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेगूसराय कांग्रेस की ओर से गुरुवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जिला परिषद मार्केट कचहरी रोड से निकाला गया जो शहीद स्थल के पास पहुंचकर समाप्त हुआ। इसका नेतृत्व कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार, जिलाध्यक्ष अभय सिंह सार्जन आदि कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ता नारे भी लगा रहे थे। डॉ. कन्हैया ने कहा कि एसआईआर के नाम पर गरीबों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है। ड्राफ्ट मतदाता सूची में गड़बड़ी का रोज खुलासा हो रहा है। सार्जन ने कहा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से महाराष्ट्र में वोट चोरी कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई। लोकसभा चुनाव सहित देश के विभिन्न राज्यों में भी वोट की धांधली की गई। इसका पुख्ता सबूत विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ...