हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं तथा भरे हुए प्रपत्र वापस ले रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम 2025 की मतदाता सूची में एक से अधिक मतदेय स्थलों या विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है, तो वह केवल एक ही स्थान पर गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंपे। दो जगह गणना प्रपत्र भरकर जमा करने पर यह अपराध माना जाएगा और संबंधित मतदाता के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत एक वर्ष तक कारावास, जुर्माना अथवा दोनों दंड दिए जा सकते हैं। उन्होंन...