मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं को सरल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए), मुंगेर की ओर से पारा विधिक स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसको लेकर सोमवार, 8 सितम्बर को एडीआर भवन, मुंगेर में डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में डीएलएसए सचिव ने बताया कि, जिले के सभी प्रखंडों में कुल 20 पारा विधिक स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं, जो मतदाताओं को दावा-आपत्ति दर्ज करने, ऑनलाइन सुधार कराने, जानकारी और मार्गदर्शन देने में सहायता करेंगे। मतदाता या राजनीतिक दल अपने प्रखंड स्तर पर संबंधित स्वयंसेवक को लिखित आवेदन दे सकते हैं, जिसके आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि, अधिक जानकारी या ...