सीवान, अगस्त 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रखंड वअंचल कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दावा व आपत्ति अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य उक्त अवधि में मिशन मोड में दावा आपत्तियों के निवारण के लिए विशेष कैंप का संचालित किया जाएगा। नागरिक की सुविधा के लिए विशेष कैंप का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सभी नगर निकायों में आयोजित किया गया है। सभी कैंप में जिले का कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार के दावा - आपत्ति आवेदन पत्र फॉर्म-...