रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों की अद्यतन मतदाता नामावलियां विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में पारदर्शिता करने के उद्देश्य से आयोग द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची, मतदाता का नाम खोजने की सुविधा तथा मतदान स्थलवार सूची को आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। डीएम भदौरिया ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने ग्राम की मतदाता सूची अवश्य देखें। उन्होंने कहा कि यह पहल मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया की दिशा में एक अहम कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...