देवरिया, दिसम्बर 30 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची धांधली का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंपा। राकेश सिंह ने बताया कि विकास खंड के बड़हरा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में जीवित 94 मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए हैं, जबकि कई विवाहित महिलाओं एवं मृत व्यक्तियों के नाम अब भी सूची में दर्ज हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो दिव्यांग एकता मंच आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय कुमार, उपेन्द्र शर्मा, अजय यादव, सत्येन्द्र यादव, सुनील कुमार, सुरेन्द्र यादव, बृजेश चौहान, रामआशीष, छेदी प्रसाद, भागचंद प्रसाद, राजनाथ गौड़, शिवसागर,...