कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के आह्वान पर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान सीपीएम नेताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के नाम पर नागरिकता सत्यापन का अधिकार अपने हाथ में ले रहा है, जो संवैधानिक अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यह प्रक्रिया अल्पसंख्यकों और चुनिंदा समूहों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने आरोप लगाया कि एनआरसी जैसी प्रक्रिया, जिसका पहले व्यापक विरोध हुआ था, अब चुनाव आयोग द्वारा पिछला दरवाजा से लागू करने की कोशिश ह...