बिजनौर, नवम्बर 25 -- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची में सामने आ रही अव्यवस्थाओं और शिकायतों को लेकर जिलाध्यक्ष हेनरिता राजीव सिंह ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में मतदाताओं का मनमाना ढंग से नाम हटाया जा रहा है और प्रक्रिया पूरी तरह अव्यवस्थित है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष हेनरिता राजीव सिंह ने कहा कि यह कोई विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण नहीं, बल्कि पहले से तय लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात की चाल है। नवविवाहित युवतियों से लेकर विदेशों में काम कर रहे नौजवानों तक, बड़ी संख्या में योग्य मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। मौके...