पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़िया। प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक बीपीआरओ त्रिदीप शील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा आगामी एसआईआर 2025 के आलोक में नजरी नक्शा, गूगल मैप रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। रिपोर्ट-वन में वैसे मतदाता जो मृत हो चुके हैं या उनका स्थाई पलायन हो चुका है तथा रिपोर्ट-2 में कैटेगरी ए, बी, सी, डी, ई के मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान कर सूची तैयार कर अविलंब जमा करने का निर्देश बीएलओ दिया गया। ताकि उसे ससमय निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया। इस दौरान लगातार कार्य का पर्यवेक्षण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील द्वारा किया जा रहा था। मौके पर प्रखंड के सभी ...