पटना, दिसम्बर 4 -- प्रदेश राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक और स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग ‌और सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। गुरुवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर 10 दिसंबर तक तिथि तय है। इस बीच में जो भी छूटे हुए मतदाता हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के लिए शिक्षक और स्नातक मतदाताओं के साथ संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में वोटर बनाएं। विधान परिषद का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। शिक्षक और स्नातक मतदाताओं का आकर्षण राजद के प्रति और मजबूत हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...