प्रयागराज, नवम्बर 3 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य में मतदाता सूची बनाने के लिए न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची बनाने के लिए आधार को नहीं माना जाएगा जबकि बिहार में मतदाता सूची बनाने के लिए आधार को भी एक दस्तावेज माना गया। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह मतदाता सूची तैयार होगी तो बड़ी संख्या में लोग मतदान ही नहीं कर पाएंगे। खासकर ऐसे बुजुर्ग लोग जिनके पास मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। कई परिवार के लोग बाहर नौकरी कर रहे हैं। उनका परिवार रजिस्टर नहीं होगा तो उनको भी मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर के तहत मतदाता स...