सासाराम, मई 19 -- करगहर, एक संवाददाता। प्रखंड की दो पैक्सों में पुर्ननिर्वाचन को लेकर जारी आदेश में संशय पर निर्वाची पदाधिकारी ने प्राधिकार से मार्ग निर्देशन मांगी है। जिसमें मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन तिथि में भिन्नता होने की बात कही गई है। निर्वाची पदाधिकारी के पत्र के आलोक में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अररुआं और रीवां पैक्सों में मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन की तिथि में उत्पन्न संशय पर फटकार लगाई है। पत्र में कहा है कि निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचना में उत्पन्न कट ऑफ तिथि 31 जनवरी 2025 के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2025 को निर्देशित किया गया था। इसके बाद प्राधिकार द्वारा नौ अप्रैल 2025 को जारी पत्र में रीवां पैक्स में 63 व अररुआं पैक्स में 227 नामों को जोड़कर 15 अप्रैल 2025 को मतदाता सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया ग...