बांका, मार्च 20 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक समाहरणालय के मिनी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन में पुरुष 793434, महिला-706480 एवं अन्य-4 कुल 1499910 एवं लिंगानुपात 890 था। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन में पुरुष-803751 महिला-733761 एवं अन्य-4 कुल मतदाता-1537516 है। प्रारूप सूची में जिला का लिंगानुपात 890 से अंतिम प्रकाशन में बढ़कर 913 हुआ है। बैठक में बताया गया कि वैसे योग्य व्यक्ति जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर आवेदन दिलाने हेतु अनुरोध...