बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाने के लिए जिला प्रशासन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर तहत सात दिसंबर को सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। इन कैंपों में बीएलओ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं ने अभी तक अपने गणना पत्र जमा नहीं किए है। वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाकर अपने प्रपत्र बीएलओ को सौंप सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...