पूर्णिया, जुलाई 2 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान कार्य को गति प्रदान करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग को लेकर बीडीओ हेम शंकर राही की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बीडीओ ने कहा कि इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। इस विशेष अभियान में जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक किए जाने की जरूरत है. ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे। बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वाहनों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ताकि एक भी मतदाता इस कार्य से वंचित ना रहे। सभी बूथ स्तरीय कर्मचारियों को प्रत्येक मतदाताओं के घर जाकर उनकी सहमति लेना अनिवार्य है। बैठक में प्रमु...